Arjun Tendulkar, Akash Singh, 3 Youngest Players set to play in IPL 2021 | वनइंडिया हिंदी

2021-03-17 85

IPL has been a crucial stage for young cricketers as the tournament gives them a stage to showcase their talent. Many young cricketers have earned the spotlight from their performances in the Indian Premier League. IPL 2021 auction witnessed many youngers becoming part of the tournament. Indian Premier League 2021 takes a countdown as the official dates for the tournament have been announced by BCCI on Sunday (March 7). The tournament will commence on April 9, 2021, with the first match between defending champions — Mumbai Indian and Royal Challengers Bangalore.

आईपीएल सीजन 14 का आगाज 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. कुछ टीमों ने तैयारियां शुरू भी कर दी है. आईपीएल को लेकर उत्साह दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. 30 मई तक इस बार आईपीएल चलेगा, और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी कई युवा खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट में अपना दम दिखाते हुए नजर आएँगे. साथ ही कई उम्र दराज खिलाड़ियों को भी हम लोग आईपीएल में खेलते हुए देखेंगे. इस विडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो सबसे कम उम्र के हैं. पर आईपीएल में दम दिखाते हुए नजर आएंगे. पहला नाम आकाश सिंह का है. आकाश की उम्र 18 साल है और उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 लाख रूपये बेस प्राइस पर खरीदा है. वह अंडर 19 भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं. आकाश सिंह को पिछले साल आईपीएल के दौरान भी राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

#IPL2021 #ArjunTendulkar #YashasviJaiswal